पटना में डेंगू के चार मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में डेंगू के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.  नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के माइक्रोबायोलाजी विभाग में चार डेंगू मरीज मिले हैं. शनिवार को ओपीडी में आए 14 संदिग्ध मरीजों की डेंगू जांच में  चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.विभागाध्यक्ष प्रो. डा. संजय कुमार के अनुसार  डेंगू पाजीटिव मरीजों में धनरुआ पटना की 20 वर्षीया युवती, बख्तियारपुर के 24 वर्षीय युवक, गुलजारबाग स्थित दीपनगर की 15 वर्षीया किशोरी और गया स्थित वजीरपुर के 32 वर्षीय युवक शामिल हैं.

 

एनएमसीएच के अधीक्षक प्रो. डा. विनोद कुमार सिंह और  श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक डा. आरिफ अब्दुल्लाह के अनुसार  अस्पताल में डेंगू मरीजों को भर्ती कर इलाज करने के लिए पर्याप्त बेड, जांच एवं आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था की गई है.गौरतलब है कि बारिश के मौसम में अक्सर जल जमाव की वजह से डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है.डेंगू के चार मरीज सामने आने के बाद से स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ गई है.हर साल पटना में डेंगू का संक्रमण होता है और सैकड़ों जानें जाती हैं.

TAGGED:
Share This Article