सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लाखों शिक्षकों के बहाली का रास्ता साफ़ हो चूका है.शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की बहाली के लिए अनुशंसा भेंज दी है. शिक्षकों के संबंधित पदों की स्वीकृति के लिए सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासी पदवर्ग समिति को अनुशंसा भेज दी गी है. मुख्य सचिव के स्तर से समिति की बैठक जल्द होगी उसमें वित्त विभाग के प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव शामिल होंगे.समिति द्वारा संबंधित पदों पर स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से पदों की मंजूरी के लिए राज्य मंत्रिमंडल में भेजा जाएगा.
राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति की विधि सम्मत प्रक्रिया में तेजी आने से अभ्यर्थियों में खुशी है.बिहार लोक सेवा आयोग से प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1,78,967 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक 87,222, कक्षा 6 से 8 तक 1745,कक्षा 9 से 10 तक 33,000 और कक्षा 11 से 12 तक 57,000 शिक्षकों की रिक्तियां शामिल हैं.
कक्षा 1 से 5 तक-87,222,कक्षा 6 से 8 तक-1745,कक्षा 9 से 10 तक-33,000,कक्षा-11 से 12 तक-57,000 पद हैं.शिक्षा विभाग द्वारा जिलेवार रिक्तियों के आलोक में रोस्टर क्लीयरेंस के लिए सभी 38 जिलों को भेजा जाएगा और साथ ही शिक्षकों का जिला संवर्ग भी निर्धारित होगा. जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस होकर आने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा मई में विषयवार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की अनुशंसा बिहार लोक सेवा आयोग से की जाएगी.शिक्षा विभाग के मुताबिक, शिक्षकों की रिक्तियों में कुछ और इजाफा की उम्मीद है क्योंकि सभी जिलों से कोटिवार रिक्तियां आने पर पांच से छह हजार पदों के बढ़ने की संभावना है.