बिहार में भूकंप के झटके, पटना समेत कई जिलों में हिली धरती

सिटी पोस्ट लाइव :आज रविवार की सुबह  7.24 बजे बिहार के कई जिलों में  भूकंप के झटके महसूस किए गए.सुबह 7.24 में भूकंप के झटकों से कई इलाकों की धरती हिल गई. झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. पटना, बगहा, सिवान, गोपालगंज और छपरा में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि कई लोगों को झटका महसूस नहीं हो पाया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है.

 

शिवहर जिले में भी रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. तकरीबन पांच सेकंड तक झटका महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इलाके में भूकंप से कोई जान माल की क्षति की खबर नही है.उत्तर बिहार में नेपाल से सटे जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में भी रविवार की सुबह 7:25 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप का केंद्र नेपाल का काठमांडू था. पूजा पंडालों में मूर्तियों के मुकुट हिलने लगे. तकरीबन पांच सेकेंड तक झटका महसूस किया गया. भारत नेपाल सीमा पर बेस सीतामढ़ी जिले में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.

 

झटके इतने तेज थे कि टेबल पर रखे पानी के बोतल और अन्य चीजें हिलने लगी थीं.दुर्गा माता के पूजा-पांडालों में देवी-देवताओं की मूर्तियां तक हिलने लगी जिससे लोग कुछ पल के लिए इस झटके को भगवान का चमत्कार समझ बैठे.गौरतलब है कि नेपाल का सीमावर्ती शहर सीतामढ़ी भूकंप जोन में आता है। जब तक लोगों को भूकंप का एहसास होता कंपन थम चुका था. कौतूहलवश काफी देर तक लोग सड़क पर खड़े थे.

Earthquake in Bihar