सीटों के बटवारे को लेकर इंडिया में घमाशान के आसार.

सिटी पोस्ट लाइव : आज मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी महा बैठक हो रही है.सबसे अहम् मुद्दा है सीटों का बटवारा.सूत्रों के अनुसार बिहार में सीटों के बटवारे का फार्मूला लालू यादव और नीतीश कुमार ने तैयार कर लिया है.बिहार  वाला फार्मूला ही देश भर में लागू हो सकता है. सूत्रों के अनुसार RJD-JDU ने 17-17 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है.बाकी बची 6 सीटो में से 4 सीट कांग्रेस पार्टी को और एक एक सीट CPI और CPM को मिलेगा.अगर मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन के साथ आते हैं तो उनके लिए JDU-RJD अपनी एक एक सीट छोड़ सकते हैं.

 

लेकिन सबसे बड़ा सवाल है –क्या लालू और नीतीश का ये फ़ॉर्मूला बिहार के बाकी सहयोगी दलों को मंजूर होगा.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह तो कहते हैं कि कोन्ह्रेस के सीटों में कटौती का कोई सवाल ही नहीं उठता.कांग्रेस राष्ट्रिय पार्टी है और उसे पीछ्लिबार से ज्यादा सीटें मिलेगीं.गौरतलब है कि कांग्रेस पिछले चुनाव में 9 सीटों पर लड़ी थी और एक राज्य सभा की सीट भी उसे मिली थी.सीटों के बटवारा     जिस हिसाब से हो रहा है उसके अनुसार CPI को बेगूसराय और CPI (माले ) को siwan की सीट मिल सकती है.अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस पार्टी के कन्हैया  कुमार चुनाव नहीं लड़ पायेगें क्योंकि RJD इसबार भी बेगुसराय से चुनाव लडेगी.

 

सूत्रों के अनुसार एलजेपी (पारस) के कुछ सांसद इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं.महबूब अली कैसर और सूरजभान के भाई सांसद चंदन सिंह इंडिया गठबंधन के साथ आ सकते हैं.अगर ऐसा हुआ तो इनके लिए RJD-JDU की तरफ से एक एक सीट और छोड़ा जा सकता है.लेकिन आखिरी दौर में सबसे बड़ा पेंच कांग्रेस को लेकर फंसेगा.सबसे बड़ा सवाल-क्या 9 की जगह 5 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार होगी?

SEAT SHARING