क्या नीतीश कुमार फिर पाला बदल सकते हैं?

सिटी पोस्ट लाइव : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की अलग-अलग प्रतिक्रियाओं ने इस चर्चा को भी हवा दी कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने पुराने सहयोगी यानी बीजेपी के खेमे में जा सकते हैं.दरअसल, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के एलान के बाद  नीतीश कुमार ने अपनी मांग याद दिलाते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया.लेकिन लालू प्रसाद ने सवाल उठा दिया है कि उनके राजनीतिक और वैचारिक गुरु कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था.लालू प्रसाद यादव ने ये भी कहा कि उन्होंने सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज़ उठाई थी लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब सामाजिक सरोकार की मौजूदा बिहार सरकार ने जातिगत सर्वेक्षण करवाया और आरक्षण का दायरा बढ़ाया.

कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का दावा करने वाले इन दोनों नेताओं की प्रतिक्रियाओं के अंतर में क्या कोई संकेत छिपा हो सकता है?नीतीश कुमार इतनी बार पाला बदल चुके हैं कि कुछ भी कहना मुश्किल है. अगर इनको लगा कि कोई राजनीतिक मंशा पूरी होती है एनडीए में जाकर, तो वह कर भी सकते हैं.हालांकि, ऐसा भी माना जाता है की नीतीश कुमार कभी-कभी ऐसे संकेत इसलिए भी देते हैं ताकि उनके वर्तमान सहयोगी दल थोड़ा असुरक्षित महसूस करें.

CM Nitish Kumar