BJP का दावा,सीटों को लेकर INDI एलायंस में होगा घ्माशान.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी के नेता , पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दवा किया है  कि खरमास के बाद आईएनडीआईए में सियासी घमाशान तय है.सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के ढुलमुल रवैये से आईएनडीआईए में तकरार शुरू हो गया है. जल्द से जल्द सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों ने कांग्रेस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. लेकिन राजनीतिक पंडितों का मानना है  कि कांग्रेस अगर अपनी बात पर अडिग रही तो खरमास बाद आईएनडीआईए में सीट बटवारे को लेकर घमशान तय है.

 

मंगल पांडेय ने कहा कि सीट शेयरिंग में हो रही देरी के कारण आईएनडीआईए में शामिल दलों के नेता अब खुलकर कांग्रेस के खिलाफ मुखर हो गए हैं.भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती कर इसे भ्रष्टाचार एवं अराजकता के दलदल में धकेल दिया है.

Lok Sabha Election 2024