लोकसभा चुनाव पर ADR की रिपोर्ट में बड़ा दावा.

जितने वोट नहीं पड़े उससे ज्यादा गिन लिए गए, कहीं कम वोट पड़े लेकिन ज्यादा वोट गिने गये.

सिटी पोस्ट लाइव : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने लोक सभा चुनाव को लेकर चौंका देनेवाला दावा किया है. एडीआर के संस्थापक जगदीप छोकर के अनुसार लोकसभा चुनाव में 538 निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए वोट और गिने गए वोटों की संख्या में अंतर है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 362 संसदीय क्षेत्रों में डाले गए मतों की तुलना में कुल 5,54,598 वोट कम गिने गए. 176 संसदीय क्षेत्रों में डाले गए वोट की तुलना में कुल 35,093 वोट अधिक गिने गए. हालांकि, एडीआर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वोटों में इस अंतर की वजह से कितनी सीटों पर चुनाव का नतीजा बदल सकता था.

 

एडीआर के अनुसार  लास्ट वोटिंग पर्सेंट डेटा जारी करने में अत्याधिक देरी, निर्वाचन क्षेत्रों और मतदान केंद्रों के अंकड़े उपलब्ध न होने और क्या नतीजे अंतिम मिलान आंकड़ों के आधार पर घोषित किए गए थे. इसकी अस्पष्टता ने चुनाव रिजल्ट्स की सत्यता के बारे में चिंता और सार्वजनिक संदेह पैदा कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 और लोकसभा चुनाव 2024 में हुए उल्लंघन, अवैधता और अनियमितताओं की गंभीर घटनाओं का समाधान करने और उनके खिलाफ उचित कदम उठाने में निर्वाचन आयोग विफल रहा है. इससे वोटर्स के मन में आशंकाएं पैदा हुई हैं. इन आशंकाओं का गंभीरता से समाधान किया जाना चाहिए और उन्हें दूर किया जाना चाहिए.

ADR Report on Lok Sabha Election