सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर एसपी एक्शन में हैं.जिले में अपराध नियंत्रण और शांतिपूर्ण तरीके से तरारी उपचुनाव कराने के लिए उन्होंने 48 अराजक तत्वों पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 के तहत सीसीए लगाया है. जिलाधिकारी सह दंडाधिकारी तनय सुल्तानिया ने एसपी राज के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए यह आदेश जारी किया है. अब ये अराजक तत्व एक से दूसरे अनुमंडल के थानों में जाकर हाजिरी लगाएंगे,हाजिरी नहीं लगाने वाले तत्वों को जिलाबदर किए जाने का प्रविधान है.इनमें अधिकांश वैसे भी हैं, जिन पर तरारी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीसीए की कार्रवाई की गई है.
गौरतलब हो कि एसपी ने एक महीने के अंदर करीब 68 तत्वों के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी के पास भेजा है, जिसमें अपराध एवं अवैध खनन से जुड़े 48 तत्वों के विरुद्ध थाने में हाजिरी लगाने का आदेश पारित किया गया है, जबकि 20 के विरुद्ध अभी प्रक्रिया चल रही है.जिन तत्वों पर सीसीए 3 (3) का आदेश पारित किया गया है, उसमें अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र निवासी विश्वजीत पासवान उर्फ भुटेला पासवान, सोनू पासवान उर्फ खेसारी, छोटन यादव, सन्नी कुमार पासवान, तरारी थाना क्षेत्र निवासी सुरेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र यादव, मनोज रवानी, धर्मेन्द्र सिंह, प्रभात कुमार, ठेंगु राम उर्फ सर्वजीत राम, इमादपुर थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार, ददन पासी, पीरो थाना क्षेत्र निवासी सिकंदर कुमार, आशीष उर्फ पिंटू यादव, मलख यादव शामिल हैं.
जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव, सिकरहटा थाना क्षेत्र निवासी विनय पासवान, मृत्युंजय पासवान, पवन राय, रितेश कुमार उर्फ भुअर, शोभनाथ राम, सहार क्षेत्र निवासी गणेश प्रसाद, सुनील चौधरी, कल्लू राम, विकास राय उर्फ बाबूधन, अशोक सिंह, अनिल राय, चौरी थाना क्षेत्र निवासी भोला राय, उपेन्द्र सिंह, विनय चौधरी उर्फ भुअर चौधरी, संतोष राय, कामता नट, पुर्णवासी यादव उर्फ पृथ्वी राज, हसन बाजार थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार उर्फ लाला, दीपक यादव उर्फ नेपाली, अरविंद कुमार, बजरंगी कुमार, चुन्नू कुमार, कोईलवर थाना क्षेत्र निवासी सरताज आलम उर्फ सोनू खान, गुड्डू राय तथा विदेशी राय समेत अन्य शामिल हैं.20 अन्य तत्वों पर अभी तक सीसीए लगाने की प्रक्रिया चल रही है। पूर्व में कोईलवर पुलिस ने बालू माफिया सत्येन्द्र पांडेय एवं नीरज पांडेय पर भी सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन दोनों पिता-पुत्र पांच दिनों पूर्व पटना से पकड़े जा चुके हैं.
Comments are closed.