बिहार में ED के रडार पर 191 माफिया.

सिटी पोस्ट लाइव : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जदयू एलएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ और उनके बेटे कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पिछले दस सालों में ऐसे 321 करोड़ से अधिक के 196 प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजे हैं. इनमें से 29 मामलों में कुल 36 अभियुक्तों की 50 करोड़ 51 लाख की संपत्ति जब्त भी की जा चुकी है.ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खाने के अनुसार  शराब माफिया के विरुद्ध सर्वाधिक 34 प्रस्ताव समर्पित किए गए हैं. नशे के कारोबारियों के विरुद्ध 10 जबकि बालू माफिया के विरुद्ध नौ प्रस्ताव ईडी को भेजे गए हैं.

 

इसके अलावा नक्सलियों के द्वा रा लेवी एवं अन्य माध्यमों से की जाने वाली अवैध कमाई के 15 प्रस्ताव भी ईडी को भेजे गए हैं, जनिमें 10 मामलों में साढ़े पांच करोड़ से अधिक की राशि ईडी, पटना के द्वारा जब्त की जा चुकी है.एक जनवरी, 2022 से अब तक 18 अभियुक्तों के विरुद्ध 13 करोड़ 21 लाख की संपत्ति अधिगृहित करने का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है.उन्होंने बताया कि बालू व शराब माफिया के अलावा हत्या, लूट, डकैती, ठगी, जालसाजी जैसे मामलों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध भी संपत्ति जब्ती की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ED