नवादा जिले में 102 एंबुलेंस सेवा ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल.

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार के नवादा जिले में आज से 102 एंबुलेंस की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. एंबुलेंस के कर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. नवादा सदर अस्पताल स्थित डीएचएस कार्यालय के समीप जिले के कुल 160 एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं, जिसमे एम्बुलेंस ड्राइवर, ईएमटी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जिले में कुल 40 एंबुलेंस की सेवा आज से ठप कर दी गई है. जिले के अलग-अलग पीएचसी, अनुमंडलीय और सदर अस्पताल कैंपस में एंबुलेंस खड़ी है और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

चार माह का वेतन भुगतान को लेकर ये हड़ताल हुई है. एंबुलेंस चालकों की 6 सूत्री मांगें हैं.. एंबुलेंस की सेवा ठप होने से अस्पताल आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, जिस कारण उन्हें निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है. एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उनके कुल 160 कर्मियों का 4 माह से भुगतान नहीं हुआ है. इसके अलावा एंबुलेंस को अब चलने के लिए नई कंपनी आई है जिसने कर्मियों का छंटनी करनी शुरू कर दी है और नई बहाली भी लेने लगी है. उन्हें डर है कि उनकी नौकरी खतरे में है और नई कंपनी उन्हें काम से हटा देगी. इसके अलावा कई एंबुलेंस में तेल का कूपन भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है जिस कारण पूर्व से ही कई एंबुलेंस अलग-अलग पीएससी में बंद पड़े हुए हैं.

Ambulance Strike