ट्रेन दुर्घटना : यूपी-उत्‍तराखंड जाने वाली कई ट्रेनें रद्द.

संपूर्णक्रांति का बदला रूट, पूर्वा एक्‍सप्रेस भी डाइवर्ट, 20 ट्रेनों के परिचालन पर पर पड़ा है असर.

 

सिटी पोस्ट लाइव : रघुनाथपुर में  नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे का सीधा असर इस ट्रैक से निकलने वाली 20 ट्रेनों पर पड़ा है. भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने वाली सात ट्रेनों को रद्द कर दिया है.  13 ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 13209 पीएनबीई-डीडीयू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 03298 पीएनबीई-बीएसबी मेमू पास स्पेशल, ट्रेन संख्या 13423 बीजीपी-ऑल वीकली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22465 एमडीपी-एएनवीटी सुपर फास्ट को रद्द कर दिया गया है.

 

इसी तरह देहरादून जाने वाली ट्रेन संख्या 03294 डीडीयू-पीएनबीई मेमू पास स्पेशल, ट्रेन संख्या 03204 डीडीयू-पीएनबीई मेमू पास स्पेशल, ट्रेन संख्या 13210 डीडीयू-पीएनबीई एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 12367 बीजीपी-एएनवीटी विक्रम शिला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22948 बीजीपी-एसटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13483 एमएलडीटी-डीएलआई फरक्का एक्सप्रेस को किऊल, गया, दीन दयाल उपाध्याय से डायवर्ट किया गया है. ट्रेन संख्या 12325 केओएए-एनएलडीएम वीकली एक्सप्रेस को प्रधान खांटा जंक्शन, गया और दीन दयाल उपाध्याय से डायवर्ट किया गया है.

 

ट्रेन संख्या 12487 जेबीएन-एएनवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12505 केवायक्यू-एएनवीटी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस को चजेपी-सीपीआर-जीकेपी-जीडी-बीबीके-एलकेओ-सीएनबी की तरफ से डायवर्ट होकर चलाया जा रहा है. ट्रेन संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र मेल को किऊल-गया-दीन दयाल उपाध्याय से डायवर्ट किया गया है. ट्रेन संख्या 15946 डीबीआरजी-एलटीटी एक्सप्रेस को केडीपीआर-एएलडीटी-गुमानी की तरफ से डायवर्ट होकर चलाया जा रहा है.

 

इसी तरह उत्तराखंड जाने वाली ट्रेन संख्या 12394 एनडीएलएस-आरजेपीबी संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12392 एनडीएलएस-आरजीडी श्रमजीवी एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय-गया-पटना से डायवर्ट किया गया है. ट्रेन संख्या 12304 एनडीएलएस-एचडब्ल्यूएच पूर्वा एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय-गया-प्रधान खांटा से डायवर्ट किया गया है. ट्रेन संख्या 12295 एसएमवीबी-डीएनआर संघमित्रा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 20502 एएनवीटी-एजीटीएल तेजस राजधानी एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय-सासाराम-आरा डायवर्ट करके चलाया जा रहा है.

 

गौरतलब है कि  नई दिल्ली के आनंद विहार से कामख्या जा रही है नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर की रात हादसे का शिकार हो गई. हादसा बिहार के बक्सर जिले स्थित रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुआ. इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है.

Buxar Train Accidentrailway news