पटना के रेलवे अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के  करबिगहिया के रेलवे अस्पताल में अहले सुबह आग लग गई है. यह आग अस्पताल के पहले तल्ले पर लगी तो अस्पताल में  अफरा-तफरी मच गई. आग को देख कर लोग इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया.  इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है.

 

जानकारी के अनुसार करबिगाहिया स्थित रेलवे अस्पताल के एक वार्ड में भीषण आग लग गयी. आग केबिन वार्ड के स्टोर रूम में लगी, जिसमे रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. आग की जानकारी मिलते ही मौके पर कांकड़बाग़, सचिवालय और फुलवारी से दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयी. वार्ड में भर्ती करीब 10 मरीजों को रेसक्यू कर बाहर निकाला गया. वार्ड के बाहरी हिस्से में लगे शीशा को तोड़ दमकल के बड़े मशीन की मदद से एक एक कर करीब दस मरीजों को बाहर निकाला गया. इस अगलगी में किसी के अबतक हताहत होने की सूचना नहीं है. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Patna Hospital Fire