किशनगंज में भूकंप के झटके, जानिए कितना रहा प्रभावी…

सिटी पोस्ट लाइव : आज शुक्रवार को सिक्किम में भूकंप के झटके सुबह महसूस किये गए. इसका असर बिहार में भी देखने को मिला. सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सिक्किम के नामची में रहा. इसका असर बिहार में भी दखा है. सीमांचल के किशनगंज में लोगों ने शुक्रवार की सुबह को महसूस किया कि धरती डोली है. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में सुबह 6.57बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके की तीव्रता 4.5 रही. लेकिन यहां कोई नुकसान की खबर नहीं है . भूकंप का केंद्र सिक्किम के नामची को बताया जा रहा है.

 

शुक्रवार की सुबह आए इस भूकंप का असर भारत समेत आसपास के देशों में भी देखने को मिला. बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, चीन में भी लोगों ने इस भूकंप को महसूस किया है. हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार, कहीं किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. लोग सुरक्षित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह उन्होंने अचानक भूकंप के झटके महसूस किए. ऐसा लगा कि धरती डोल गयी हो. वो फौरन अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि बेहद चंद सेकेंड के लिए ये महसूस किया गया. वहीं लोग फोन करके दूसरे इलाके में भी इसकी जानकारी लेते दिखे.

 

गौरतलब है  कि एक दिन पहले जापान में भूकंप महसूस किया गया है. गुरुवार को जापान भूकंप के जोरदार झटके से हिला था. कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी कल सामने आयी थी. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी थी. वहीं कुछ ही दिन पहले नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Earthquake in Bihar