City Post Live
NEWS 24x7

बिहटा में घूम रहा खूंखार तेंदुआ, जानवरों का शिकार करते वीडियो वायरल.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहटा एयरफोर्स स्टेशन (Bihta Airforce Station) परिसर में पिछले दो सप्ताह से एक तेंदुआ (Leopard In Bihta) के नजर आने से ईलाके में दहशत है. अब वह एयरफोर्स प्रांगण से निकलकर बाहर रिहायशी इलाकों घूम रहा है.बीते कुछ दिनों में तेंदुए ने कई जानवरों का भी शिकार किया है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.इस वीडियो को देख लोग और भी ज्यादा सहम गए हैं.शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.उन्हें हमेशा ये डर सताता रहता है कि कभी भी उनका सामना तेंदुए से हो सकता है.

 

दो सप्ताह से वन विभाग की टीम इस खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है। तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से बाहर है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि  वन विभाग की टीम अब तक इस खूंखार तेंदुए को क्यों नहीं पकड़ पाई है? क्या कोई सिस्टम वन विभाग के कर्मियों के पास नहीं है जिससे कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके?स्थानीय लोगों का कहना है कि खूंखार तेंदुआ अभी तो जानवरों को अपना शिकार बना रहा है, लेकिन कहीं उसने आस-पास के लोगों को अपना शिकार बना सकता है. स्थानीय लोगों ने कहा, एयरफोर्स प्रशासन और वन विभाग की टीम से उनको सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. वह डर के साय में जी रहे हैं.

 

बिहटा स्थित वायु सेना केंद्र परिसर में पिछले कई दिनों से एक तेंदुआ देखे जाने से एयरफोर्स आवासीय इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.तेंदुए की दहशत के चलते ज्यादा लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं और फील्ड की ओर जाने से कतरा रहे हैं.क्षेत्र में तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एक्टिव हैं. विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं और कांबिंग (सर्च ऑपरेशन) शुरू किया है, लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.