सिटी पोस्ट लाइव: पटना के सगुना मोड़ के पास कार के शो रूम में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है आग की लपटें कई मकानों को अपने आगोश में ले लिया है. शोरुम की बिल्डिंग धू धूकर कर जल रही है. वहीं पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.ये आग फोर्ड के सर्विस सेंटर में लगी है.मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की प्रयास जारी है.
सुगना मोड़ के पास फोर्ड गाड़ी के शोरुम में भीषण आग लगी है. फिलहाल इस आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.इस आग में हुंडई शो रूम के कई कारें जलकर खाक हो गई हैं. सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन की कई टीमें मौके पर पहुंची हैं. इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए 12 दमकल की गाड़ियां लगी हुई हैं. यह आग कैसे लगी है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है.