सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी जिले में जहरीली शराब पिने से मरनेवालों की संख्या लगातार बढती जा रही है.खबर के अनुसार ग्रामीणों का दावा है कि अबतक 28 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.एक दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी अस्पतालों में मौत से जूझ रहे हैं.लेकिन सरकारी आंकड़े के अनुसार केवल 14 लोगों की ही अभीतक मौत हुई है.प्रशासन की ओर से अभी इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद न तो शराब की तस्करी रुक रही है और न ही मौत का सिलसिला थम रहा है. पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने से मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल है. हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. डीआईजी बेतिया ने बताया कि जहरीली शराब से अब तक 6 लोगों की मौत हुई है. इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दूसरी ओर मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज करा रहे तुरकौलिया थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी उमेश राम ने बताया कि गेहूं की कटनी के दौरान चार लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था. चार में से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में सगा भाई रामेश्वर राम भी शामिल हैं. अब विपक्ष शराबबंदी को लेकर सवाल उठा रहा है.बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मृतकों के परिजनों को मुवावजा देने की अविलम्ब मांग की है.उन्होंने कहा कि जो लोग मरे हैं उनके परिजनों का कोई दोष नहीं है.उन्हें मुवावजा मिलनी चाहिए.
मृतकों की सूची
तुरकौलिया थाना के लक्ष्मीपुर गांव के मृतक
1. रामेश्वर राम 35 वर्ष पिता महेंद्र राम
2. ध्रुप पासवान 48 वर्ष
3.अशोक पासवान 44 वर्ष
4. छोटू कुमार 19 वर्ष पिता विंदेश्वरी पासवान
5. जोखू सिंह 50 वर्ष घर गोखुला
6.अभिषेक यादव 22 जयसिंहपुर
7. ध्रुव यादव 23 वर्ष जयसिंहपुर
8. मैनेजर सहनी 32 वर्ष
9. लक्ष्मण मांझी 33 वर्ष
10. नरेश पासवान 24 वर्ष पिता गणेश पासवान घर मथुरापुर थाना तुरकौलिया
11. मनोहर यादव पिता सीता यादव माधोपुर थाना तुरकौलिया
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मृतक
12. सोना लाल पटेल 48 वर्ष घर धवई नन्हकार थाना हरसिद्धि
13. परमेंद्र दास,घर मठ लोहियार
14. नवल दास घर मठलोहियार
पहाड़पुर थाना के मृतक
15. टुनटुन सिंह, घर बलुआ थाना पहाड़पुर
16. भुटन माझी, घर बलुआ थाना पहाड़पुर
17. बिट्टू राम, घर बलुआ
सुगौली थाना क्षेत्र के मृतक
18. सुदीश राम, घर गिद्धा
19. इन्द्रशन महतो, घर गिद्धा
20. चुलाही पासवान, घर गिद्धा
21. गोविंद ठाकुर, घर कौवाहां
22. गणेश राम, घर बड़ेया
सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का नाम
1. रामेश्वर साह 45 वर्ष, स्व.नागा साह
2. गुड्डू कुमार 18 वर्ष, कन्हैया साह
3.विवेक कुमार 28 वर्ष, हरेंद्र राम
4.उमेश राम, 30 वर्ष, महेंद्र राम
5.अखिलेश कुमार राम, 28 वर्ष, भगेलू राम
6.रविन्द्र राम, 35 वर्ष, ब्रह्मदेव राम
7.प्रमोद पासवान, 46 वर्ष, स्व. मोहर पासवान
8.हरिओम कुमार, 32 वर्ष, जयकुंठी प्रसाद
9.राजेश कुमार, 18 वर्ष, पुण्यदेव राम सेमरा
10.प्रमोद पासवान, 35 वर्ष, ढोरा पासवान सेमरा