बालू लदे ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चार स्कूली बच्चे समेत पाँच की मौत
लोगों में गहरा आक्रोश, पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
पटना: पटना से सटे बिहटा में आज शुक्रवार को बालू से लदे एक ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें स्कूल के चार बच्चों समेत पाँच की मौत हो गई। यह दुर्घटना बिहटा के विष्णुपुरा गांव के पास हुई। ऑटो में कुल 12 लोग सवार थे। इनमें से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही, आठ लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए समीप के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में ऑटो का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बच्चों की मौत से आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना के बाद ट्रक में तोड़-फ़ोड़ की और फिर आग लगा दी। आक्रोशित लोगों ने सड़क भी जाम कर दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटी रही। कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।
घटना में जान गँवाने वाले सभी लोग विष्णुपुरा के ही रहने वाले हैं। आस-पास के लोगों ने बताया कि बालू लदे ट्रक ने सामने से आ रही ऑटो को इतनी जोर से टक्कर मारी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना को लेकर आस-पास के लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और ट्रकों से वसूली की वजह से ही ट्रक नो एंट्री के बावजूद आ जाते हैं।
लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएँ लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस ट्रकों की नो एंट्री में घुसने से नहीं रोक रही। चार बच्चों की मौत के बाद अब वे चुप नहीं बैठेंगे। पुलिस पर भी हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
Comments are closed.