सिटी पोस्ट लाइव
जहानाबाद। जिले के न्यू बाईपास (NH-83) पर दरधा नदी पुल के पास बुधवार को दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे का इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक पटना की ओर से आ रहा था और दूसरा गया की दिशा से तेज गति में था। न्यू बाईपास पर दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है, जबकि स्थानीय लोग भी राहत कार्य में मदद कर रहे हैं। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, जबकि घायल का इलाज जारी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि न्यू बाईपास पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय निवासियों ने सख्त यातायात नियम लागू करने, स्पीड ब्रेकर लगाने और पुलिस निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।