जहानाबाद: कनोदी बाइपास पर हाईवा और कार की टक्कर, 5 लोग घायल

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

जहानाबाद। जहानाबाद से एक गंभीर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पटना से जहानाबाद लौटते समय कनोदी बाइपास के पास तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित हाईवा ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायलों में सतेंद्र विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा और अनिकेत कुमार शामिल हैं।

खासतौर पर सौरभ विश्वकर्मा की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा गलत दिशा से तेज गति में आ रहा था और नियंत्रण खोकर कार से जा भिड़ा। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हाईवा चालक की तलाश की जा रही है।

Share This Article