बिहार में ट्रेन हादसा, बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस.
4 मौत,100 घायल,120KM की स्पीड में थी नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, गार्ड ने बताया क्यों डिरेल हुई train.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बक्सर से पटना आ रही है जहां नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की देर रात हादसे का शिकार हो गई है. डाउन लाइन में जा रही ये गाड़ी पटरी से उतर गयी है. इस हादसे में ट्रन की कई बोगियां बेपटरी होकर खेत में जा गिरी है. हादसा बक्सर जिला के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह ट्रेन बक्सर से खुलकर रघुनाथपुर पहुंची थी वैसे ही ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई है. इस मामले की पुष्टि पुलिस द्वारा भी कर दी गई है.
बक्सर एसपी ने बताया कि ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है. घटनास्थल की ओर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हुई है.बताया जाता है कि गाड़ी दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से अपने गंत्वय कामख्या की ओर जा रही थी. हादसा उस वक्त हुआ जब बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन आरा के लिए रवाना हुई थी. तभी रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके बाद अन्य ट्रेनों को रोका गया है. घटना के बाद से हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेनों का परिचालन भी बाधित है.
बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में से करीब 20 लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है. बाकी, घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. भारतीय रेल द्वारा निर्गत हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है। आरा डीएम ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल के लिए रवाना की गया है.
हादसे को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
हेल्पलाइन नंबर
पटना हेल्पलाइन: 9771449971
दानापुर हेल्पलाइन: 8905697493
कमर्शियल कंट्रोल: 7759070004
आरा हेल्पलाइन: 8306182542
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन: 9794849461, 8081206628
पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल: 8081212134
प्रयागराज के लिए हेल्पलाइन नंबर
0532-2408128
0532-2407353
0532-2408149
FTP
05180-222026
05180-222025
05180-222436
CNB
0512-2323016
0512-2323018
0512-2323015
ETW
7525001249
TDL
05612-220338
05612-220339
05612-220337
ALIN
0571-2409348
Comments are closed.