एनएच पर खड़ी ट्रक से भिड़ा टेलर, चालक व सह चालक गंभीर रूप से घायल

पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर नवाडेरा गांव के पास हुआ हादसा

Rahul
By Rahul
  • केबिन में फंसे घायलों को निकालने में स्थानीय लोगों ने की कड़ी मशक्कत

सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव। पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार टेलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। यह दुर्घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव के समीप हुई, जिसमें टेलर का चालक और सह चालक बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों केबिन में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गंभीर रूप से घायल सह चालक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए आजमगढ़ भेज दिया गया।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, टेलर (संख्या BR 24 GD 7497) नासरीगंज से बालू लेकर आजमगढ़ की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक (संख्या UP 50 BT 8447) नवाडेरा के पास सड़क किनारे खड़ा था। तेज गति में चल रहे टेलर के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सीधे खड़ी ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि टेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व सह चालक उसमें फंस गए।

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और केबिन में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, ट्रक चालक, जो आजमगढ़ निवासी रामउग्रह यादव हैं, को मामूली चोटें आईं।

पुलिस ने जब्त किए वाहन

घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।

Share This Article