नालंदा में करंट लगने से एक स्कूली छात्र की मृत्यु

परिजनों बोले - शिक्षकों ने पढ़ाई के दौरान बांस काटने के लिए भेजा, हुआ हादसा

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में एक छात्र की शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई। घटना थरथरी थाना क्षेत्र के अस्ता गांव की है। मृतक की पहचान अस्ता गांव के निवासी प्रमोद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के रूप में की गई है। मोहित कुमार अस्ता मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था।

परिजनों के अनुसार, मोहित हर दिन की तरह शुक्रवार को भी स्कूल पढ़ाई के लिए गया था। उसी दौरान स्कूल के शिक्षकों के आदेश पर उसे बांस काटने भेज दिया गया। मोहित के साथ अन्य छात्र भी थे। जैसे ही वह बांस काटने गया, वह 33 केवी के विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दी और मोहित को इलाज के लिए थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, डॉक्टरों द्वारा मृत्यु की पुष्टि के बाद भी उसके परिजन उसे निजी क्लीनिक ले गए।

वहीं खबर आ रही है कि बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रा​मिणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और तोड—फोड की भी कोशिश की है। हांलांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं आयी है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित ग्रामिणों को समझा बुझा कर शांत कराया और जल्द कार्रवाई का आश्वाशन भी दिया है।

थरथरी थाना के थाना अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article