City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब ने मचाया तांडव.

दो लोगों की चली गई है जान और दो लोगों की आंखों की रोशनी गायब, बढ़ सकती है संख्या.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुजफ्फरपुर से जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है.  मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के  पोखरिया पीर इलाके में जहरीली शराब ने दो लोगों की जान ले ली है. मृतकों के नाम पप्पू साह और उमेश राम हैं.दो लोगों की आंख की रोशनी भी चली गई है. डर है कि मृतकों और बीमारों का आंकड़ा बढ़ सकता है. रविवार की सुबह से ही इलाके में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. दो घरों से रोने पीटने की आवाजें आने लगीं. एक बार फिर से मुजफ्फरपुर में न सिर्फ नीचे जहरीली शराब बिकी, न सिर्फ बिकी बल्कि मौत का खेल भी खेला. एक बीमार ने कैमरे पर इस बात की पुष्टि की है कि उसने भी देसी शराब पी थी, जिसके बाद उसका हाल खराब हो गया.

 

इलाके के उमेश शाह (50 साल) और पप्पू राम (32 साल) की मौत हो गई. जबकि काजी मोहम्मदपुर के 25 साल के राजू साह और 26 साल के धर्मेंद्र कुमार की आंखो की रोशनी चली गई. डर है कि मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.अभी तक इस पूरे कांड की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जबकि एक बीमार का कहना है कि उसने दो ग्लास शराब पी थी, उसके बाद से ही उसकी तबीयत खराब होनी शुरू हो गई.इसी इलाके में कुछ दिन पहले शराब की बिक्री की सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस के साथ मोहल्ले के लोगों ने मारपीट भी की थी. पुलिस ने इनकी जान बचाने के लिए एक तरह से पहले ही पहल कर दी थी. लेकिन इन्होंने पुलिस को ही पीट डाला.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.