गर्म ओबी गिरने से पोकलेन ऑपरेटर मुन्ना चौहान गंभीर रूप से झुलसे

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
कतरास (धनबाद) ।
लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी में संचालित हिल टॉप आउटसोर्सिंग पैच में फायर के चपेट में आने से एक ऑपरेटर गंभीर,बेहतर इलाइज के लिये असर्फी हॉस्पिटल धनबाद से बी जी एच बोकारो रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल मुन्ना चौहान कनकनी हिल टॉप आउटसोर्सिंग पैच में पोकलेन मशीन चला रहा था,तभी अचानक मशीन के ऊपर गर्म ओ बी का बड़ा सा हिस्सा मशीन के ऊपर आ गिरा,जिससे पोकलेन मशीन चला रहे मुन्ना चौहान उसके चपेट में आ गया। गर्म ओ बी गिरने से आॅपरेटर गंभीर रूप से झुलस गये।

घायल को आनन फानन में असर्फी व गंभीर देखते हुये ततकाल बी जी एच बोकारो रेफर कर दिया ,जहाँ घायल इलाइजरत है,सूत्रों ने बताया कि घायल लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी 4 नंबर का निवासी मुन्ना चौहान को असर्फी से बेहतर ईलाज के लिये बोकारो जेनरल अस्पताल भेज दिया गया है,जहाँ उसकी स्थित गंभीर बताई जा रही है। घटना के विरोध में कनकनी व तेतुलमुडी पैच को बंद करवा दिया गया है। मामले को मैनेज करने के किया कंपनी के लोग लगे हुये है।

Share This Article