सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । बोकारो के टूटेंन गार्डन तालाब में घुसी कार। बाल बाल बचा चालक, मौके से फरार हुआ कार चालक सहित अन्य लोग। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस। गाड़ी को निकालने का प्रयास है जारी। बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के टूटेंन गार्डन की है घटना। घटना के बारे में बताते चले की बोकारो की सिटी थाना क्षेत्र के एडीएम बिल्डिंग के पास स्थित टूटन गार्डन तालाब में एक कार अचानक तालाब में घुस गई। तालाब के पानी में घुसने के बाद भी कार चालू अवस्था में ही था।
संभवतह यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें सवार ड्राइवर कार के पानी में घुसते ही रफुचक्कर हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने बताया की प्रथम दृष्टिया कोई प्रत्यक्ष दर्शी इस मामले में नहीं मिला है,सूचना पाकर पहुंचे है पूरे मामले की जांच कर रहे है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर कार कैसे तालाब के पानी में घुस गई। साथ ही उन्होंने कहा की कार के असली मालिक को भी खोजकर पूरे मामले की जांच करेंगे।