सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । बोकारो के जैप 4 के हवलदार सुदेश कुमार झा, जो वाहिनी की जी० कम्पनी प्रतिनियुक्ति स्थल:- पुलिस केन्द्र, बोकारो में प्रतिनियुक्त थे का पुलिस केन्द्र, बोकारों से झा०स०पु०-4, बोकारो वाहिनी कैम्पस में आने के क्रम में ही वाहिनी के आर०पी० गेट नं- 02 के सामने बीती रात्रि 8 बजे के करीब ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये । उन्हें वाहिनी के पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत सदर अस्पताल, बोकारो ईलाज के लिए ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कुछ ही समय बाद यह सूचना प्राप्त हुई कि इसी वाहिनी के आरक्षी 784 अनिल हेरेंज जो सैट-120 पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोयला क्षेत्र, बोकारो के अधिनस्त पुलिस केन्द्र, धनबाद में प्रतिनियुक्त थे का अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। कुछ दिन पूर्व उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था तथा उनका ईलाज धनबाद में ही चल रहता था। आज वाहिनी मुख्यालय कैम्पस में मृत्य हवलदार सुदेश कुमार झा के पार्थिव शरीर को लाया गया एवं शोक सलामी दी गई।
मुकेश कुमार, समादेष्टा, झा०स०पु०-4,बोकारो द्वारा उनको भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित किया गया एवं उपस्थित पुलिस एसो० एवं मेन्स एसो० के पदाधिकारी गण एवं सभी कर्मियों द्वारा फूल अर्पित कर अंतिम विदाई दी गई तथा उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक जिला बांका के लिए भेजा गया। वही आरक्षी अनिल हेरेंज का भी पुलिस केन्द्र, धनबाद में सम्मान पूर्वक श्रद्धांजली अर्पित किया गया।