सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन पर बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की टीम जांच में जुट गई है. एक्सिडेंट के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ, जब एससी थ्री टियर के कम से कम दो कोच पलट गए, जबकि चार कोच पटरी से उतर गए. इसके बाद एक के बाद एक 21 बोगियां पटरी से उतर गईं.जांच के दौरान रेलवे पटरियां कई जगहों पर टूटी हुई मिली बताई जा रही हैं. ऐसे में पटरियों से छेड़छाड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, रेलवे के अधिकारी फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
गौरतलब है कि बुधवार की रात करीब 21.30 बजे के आसपास, नई दिल्ली से कामाख्या (असम) जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई. हादसे के बाद कई बोगी पटरी से उतर गई और एक बोगी पूरी तरह से पलट गई., इस भीषण रेल हादसे में दो बोगी आपस में भिड़कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बक्सर जिले की तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी और डॉक्टर मौके पर पहुंच गए थे.
बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल घटना के तत्काल बाद घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू चलाया और लोगों को राहत दिलाने का काम किया. इस भीषण रेल हादसे के बादअप डाउन लाइन पूरी तरह से बंद है. रेल हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि गैर आधिकारिक रूप से 6 से अधिक लोगों की मौत बताई जा रही है. इस दुर्घटना में 80 से 90 लोग जख्मी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए रघुनाथपुर PHC पहुंचाया गया.
Comments are closed.