सिटी पोस्ट लाइव
बक्सर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खातिबा गांव में गुरुवार तड़के एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिसमें दो किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। इस आग में मवेशियों समेत लाखों की संपत्ति राख हो गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। झुलसे हुए किशोरों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, यह हादसा खातिबा गांव निवासी बच्चामुनि यादव के झोपड़ीनुमा मकान में हुआ। आग लगने के समय उनके बेटे अंकित कुमार (15) और श्रीराज कुमार (16) घर के अंदर सो रहे थे। जब आग की लपटें तेज हुईं, तो पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक वे बुरी तरह झुलस चुके थे।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को बर्न वार्ड में भर्ती कर दिया। इस आगजनी में किसान बच्चामुनि यादव को भारी नुकसान उठाना पड़ा। झोपड़ी में बंधी उनकी गाय आग की चपेट में आकर मर गई, जबकि उनकी बाइक और साइकिल भी जलकर नष्ट हो गई। इसके अलावा पशु चारा और अनाज भी पूरी तरह राख हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू पासवान ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।