आरा कलेक्ट्रेट के अमानती घर में लगी भीषण आग, कई जब्त सामान जलकर हुए खाक

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

भोजपुर। आरा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अमानती घर में सोमवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि काले धुएं का गुबार आधे किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम तैनात की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने के प्रयासों को देखने लगे। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को इसे नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

जैसे ही घटना की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। इनके साथ पांच महिला फायरमैन और अन्य कई फायरमैन आग बुझाने के कार्य में जुट गए। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें जारी रहीं। अमानती घर में वर्षों से जब्त सामान रखा जाता था, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, सील किए गए पैकेट और अन्य सामान मौजूद थे। आग लगने के कारण ये सभी वस्तुएं जलकर खाक हो गईं।

फायर ब्रिगेड की महिला फायरमैन भी पूरी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में काफी समय लग गया। पानी की बौछार के बावजूद आग की लपटें तेजी से फैलती रहीं, जिससे आसपास के दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ा।

स्थानीय दुकानदारों को भी हुआ नुकसान

इस घटना को लेकर स्थानीय दुकानदार मोहम्मद इरशाद ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। कुछ देर बाद उन्हें फोन आया कि उनके दुकान के पास स्थित अमानती घर में आग लग गई है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि आग फैल चुकी है। इस दौरान आसपास की तीन से चार फोटोस्टेट की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। दुकानदारों ने पहले खुद बाल्टी से पानी डालकर अपनी दुकानों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही काफी नुकसान हो चुका था। कई दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

अमानती घर में रखे गए थे जब्त सामान

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय निवासी नीरज कुमार केशरी ने बताया कि यह भवन कलेक्ट्रेट का अमानती घर है, जहां पुलिस और प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों में की गई छापेमारी में जब्त किए गए सामानों को रखा जाता था। यह भवन काफी पुराना है और इसमें वर्षों से जब्त सामग्री जमा की जाती रही है। आग लगने के बाद कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जब्त सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और यह जांच की जाएगी कि आग किसी लापरवाही के कारण लगी है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है।

पूरे मामले की जांच करेगा प्रशासन

फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल दमकल विभाग आग पूरी तरह बुझाने और कूलिंग प्रक्रिया पूरी करने में लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की जांच करेगा और यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासनिक जांच पूरी होने तक धैर्य बनाए रखें। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के इंतजाम और मजबूत किए जाएंगे।

Share This Article