सगे भाई सीख रहे थे स्कूटी चलाना दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो भाई में से एक भाई का मौके पर मौत, दूसरा घायल। जहां बड़े भाई मुकेश ठाकुर 25 वर्षीय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरे मंझला भाई नितेश ठाकुर 22 वर्षीय, छोटा भाई रमेश ठाकुर 20 वर्षीय दोनों का पिता कपूर्री ठाकुर, ग्राम रक्सो अपने घर से आज सुबह दोनों भाई स्कूटी लेकर सीखने के लिए बोरियों मुख्य पथ रक्सो और सबैया के बीच छोटा भाई रमेश ठाकुर स्कूटी चला रहा था जो सीखने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर पत्थर के पॉल से जा टकराया, जहां मंझला भाई नितेश ठाकुर का सर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गया और छोटा भाई रमेश ठाकुर जो स्कूटी चला रहा था उसका दाहिना कंधा में चोट लगने से कंधा टूट गया।

बताया कि मृतक नितेश ठाकुर अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता था, 6 जनवरी 2024 को अहमदाबाद से सुबह 6:00 बजे ही अपना घर आया था, घर आने का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड में फिंगरप्रिंट देना था इसी वजह से घर वालों ने मृतक नितेश ठाकुर को बुलाया था। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों भाइयों को एम्बुलेंस के द्वारा साहिबगंज सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। जहां मृतक नितेश ठाकुर का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया और दूसरे भाई रमेश ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share This Article