सिटी पोस्ट लाइव
बक्सर: मोहनिया-बक्सर मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक इतनी तेज गति से थी कि दो सवार नीचे गिर पड़े, जबकि बाइक पेड़ पर चढ़कर उसकी टहनियों में फंस गई। इस दुर्घटना में 30 वर्षीय गौतम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गोविंद चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई।

उत्तर प्रदेश से लौट रहे थे युवक
ग्रामीणों के अनुसार, मिश्रवलिया गांव के रहने वाले गौतम और गोविंद चौधरी शाम को अपनी बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने उत्तर प्रदेश के देवल (चित्रकूट) गए थे। घर लौटते समय रामपुर गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर केले के बागान के पास बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पेड़ की टहनियों में अटक गई और दोनों सवार सड़क पर गिर गए। हादसे में गौतम की मौके पर ही जान चली गई, जबकि गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे पहले रामपुर के एक क्लिनिक में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सदर अस्पताल में चल रहा है घायल युवक का इलाज
राजपुर थाने के अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और आगे की जांच की जा रही है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।