- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आरा। कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम तीन बाइकों की आपसी भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। वहीं, दो अन्य बाइक सवार सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है कि एक बाइक डिवाइडर पार करते समय अचानक सड़क पर आ गई, जिससे दूसरी ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। उसी दौरान तीसरी बाइक भी टकरा गई, जिससे हादसा हो गया।
मृतक की पहचान गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई है, जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वहीं, घायल युवक परदेशी पासवान (19 वर्ष), बुचुल पासवान का पुत्र और मृतक का चचेरा भाई है। घायल का इलाज कोईलवर सीएचसी में किया जा रहा है।
घटना के बाद हंगामा, सड़क जाम
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सकड्डी पेट्रोल पंप के पास शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही कोईलवर थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और जाम हटवाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।
परिवार में मातम का माहौल
विशाल कुमार अपने चचेरे भाई परदेशी पासवान के साथ बाइक से सकड्डी बाजार बिरयानी खाने गया था। लौटते समय पेट्रोल पंप के पास एक बाइक डिवाइडर पार कर रही थी, दूसरी बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी, और इसी बीच तीनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में विशाल कुमार और परदेशी पासवान घायल हो गए, जबकि दो अन्य युवक बच गए।
परिजनों ने दोनों को कोईलवर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विशाल कुमार को मृत घोषित कर दिया। विशाल अपने दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके पिता मजदूरी करते हैं, और परिवार में मां रिंकू देवी, भाई नवीन कुमार और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।