महाकुंभ स्नान करके लौट रहे 11 लोगों की मौत, 8 सड़क हादसों में गई 18 लोगों की जान.

City Post Live

Bihar Road Accident

सिटी पोस्ट लाइव : महाकुंभ स्नान करके लौट रहे 11 लोगों की  तीन अलग-अलग सड़क हादसों में जान चली गई है. प्रयागराज से पूर्णिया वापस लौट रही डॉ. सोनी यादव समेत 4 लोगों की मौत वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर यूपी के गाजीपुर जिला के बिरनो थाना क्षेत्र के पास हुई है. गुरुवार की देर रात को यह हादसा हुआ. जिसमें पूर्णिया की डॉ. सोनी यादव, उनके कार चालक मल्लू, मृतका डॉ. सोनी की बुआ गायत्री देवी व एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (MR) दीपक कुमार की मौत हो गयी. डॉ. सोनी का कंपाउंडर गंभीर रूप से जख्मी है.

गुरुवार की आधी रात को ही एक और हादसा हुआ. बिहार के आरा-मोहनिया फोरलेन पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में महाकुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बेलेनो कार सड़क किनारे एक ट्रक से जा टकरायी. ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ. कार के परखच्चे उड़ गए और आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. पटना के रहने वाले इन मृतकों में 4 महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं.

बिहार के अररिया जिले के जमुआ पंचायत के रहने वाले एक युवक की मौत भी यूपी में एक सड़क हादसे में हुई है. बकरी कॉलेज के किरानी अरविंद झा के पुत्र मिट्ठु झा की मौत सड़क हादसे में हुई है. जो महाकुंभ स्नान करके अपने घर लौट रहा था और गाजीपुर के पास उनकी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी.

पिछले 48 घंटो में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में बिहार डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी. इनमें 11 लोग महाकुंभ स्नान करके प्रयागराज से वापस बिहार लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सड़क हादसों ने इनकी जिंदगी ले ली. कई लोग इन हादसों में जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. इधर, मृतकों के घर में कोहराम मचा है. पूर्णिया की एक लेडी डॉक्टर की भी मौत इस हादसे में हुई है.

Share This Article