सिटी पोस्ट लाइव: उत्तर प्रदेश से बिहार से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बिहार के सिवान जिले से घूमने आए स्कूली बच्चों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. बस में अध्यापकों के साथ 43 छात्र और छात्राएं सवार थे. इस दुर्घटना में 11 छात्र और छात्राएं घायल हो गए हैं. एक छात्रा का पैर टूट गया है. सभी घायलों को फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके जिलाधिकारी पहुँच गये और छात्राओं का हाल जाना.
कुशी नगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के NH 28 स्थित चौहान पट्टी गांव के पास की ये दुर्घटना हुई है.बिहार प्रांत के सिवान जिले के एक कोचिंग संस्थान के छात्रा और छात्राएं शैक्षणिक टूर पर कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण स्थली घूमने आ रहे थे. बस में सवार एक छात्रा ने बताया बताया कि एक बस ने ओवरटेक किया. इससे स्कूल बस अनियंत्रित हो कर पलट गई. छात्रा और छात्राओं से भरी बस पलटने से चीख पुकार मच गया. स्थानीय लोगों ने छात्रा और छात्राओं को बस से निकाला.स्थानीय लोगों के मदद से सभी छात्र और छात्राओं को फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि बिहार प्रांत के सिवान जिले के एक कोचिंग संस्थान के 43 छात्र और छात्राएं एक बस में सवार हो कुशीनगर घूमने आ रहे थे, उसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 11 छात्र और छात्राएं घायल हुए है. एक छात्रा का पैर टूट गया है. सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी छात्र और छात्राएं सही सलामत हैं.