करोड़ों की टैक्स चोरी के शक में एसपी सिंगला कंपनी पर छापा

डिप्टी सीएम के विभाग बदलने से जुड़ा मामला

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। पुल निर्माण से जुड़ी एसपी सिंगला कंपनी के ठिकानों पर बीती रात जीएसटी टीम ने जबरदस्त छापेमारी की। बताया जा रहा है कि कंपनी पर लंबे समय से टैक्स चोरी करने के आरोप थे, जिसके बाद सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की टीम ने यह कार्रवाई की। पटना के बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजलि पैलेस में कंपनी के मुख्य कार्यालय और हाथीदह में औंता-सिमरिया गंगा ब्रिज के दफ्तर पर एक साथ छापे मारे गए। सूत्रों के मुताबिक, इस रेड में जीएसटी से जुड़ी बड़ी गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। छापेमारी की खबर मिलते ही कंपनी के अधिकारी चुपचाप दफ्तर छोड़कर निकल गए।

डिप्टी सीएम के विभाग बदलने से क्या है कनेक्शन?

एसपी सिंगला वही कंपनी है, जिस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का विभाग बदलवाने का आरोप लगाया जा रहा है। माना जाता है कि सिंगला की मजबूत लॉबिंग के चलते ही सिन्हा से पथ निर्माण विभाग छीनकर नीतीन नवीन को सौंप दिया गया था। इस मुद्दे पर जब सिटी पोस्ट लाइव ने विजय सिन्हा से सवाल किया, तो उन्होंने इस आरोप को सीधे खारिज नहीं किया, बल्कि इशारों-इशारों में यह जरूर कहा था कि “देखिएगा, क्या होगा, मैंने कलम चला दिया है।”

सूत्रों के अनुसार, विभाग बदलने से पहले ही विजय सिन्हा ने इस कंपनी को डीबार कर दिया था। अब जब पथ निर्माण विभाग से जुड़ी इस सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर रेड पड़ी है, तो इसे डिप्टी सीएम द्वारा की गई पिछली कार्रवाई का ही अगला कदम माना जा रहा है।

करोड़ों के घोटाले की जांच जारी

इस छापेमारी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि एसपी सिंगला पर करोड़ों रुपये के टैक्स घोटाले का शक है। लगातार शिकायतें मिलने के बाद एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने बीती रात कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि कुल कितने का घोटाला सामने आया है और क्या-क्या दस्तावेज जब्त किए गए हैं। लेकिन इतना तय है कि इस रेड ने सिंगला कंपनी के खिलाफ हो रही सरकारी कार्रवाई को और मजबूत कर दिया है। आने वाले दिनों में इस पर और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

Share This Article