पंजाब से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही 45 लाख की विदेशी शराब जब्त

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। बक्सर-पटना फोरलेन पर बीबीगंज के पास गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने पंजाब से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद की। इस कार्रवाई के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें शाम को जेल भेज दिया गया। छह पहियों वाले कंटेनर ट्रक में शराब की भारी मात्रा में पेटियां भरी हुई थीं। जब्त शराब को गांगी स्थित उत्पाद थाना में रखा गया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश ने किया। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही टीम का गठन कर जांच और छापेमारी के निर्देश दिए गए। इसके बाद वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। छापेमारी टीम में दारोगा राहुल कुमार दुबे, रविंद्र कुमार और सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ-साथ सैप बल और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग ने यह साफ कर दिया है कि आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा। इससे पहले भी विभाग ने भोजपुर जिले में पांच लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की थी। बीते गुरुवार को पवना थाना क्षेत्र के बनकट नहर पुल के पास वाहन जांच के दौरान तीन लाख रुपये की और गांगी इलाके में दो लाख रुपये की विदेशी शराब पकड़ी गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर लगातार यह कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article