नकाबपोश बदमाशों ने महिला से लूटपाट कर बेरहमी से पीटा, बेहोशी की हालत में फेंका

होश आने पर सड़क किनारे मिली पीड़िता, जांच में जुटी पुलिस

Rahul
By Rahul
  • चार अपराधियों ने जबरन गाड़ी में डालकर की लूटपाट, विरोध करने पर मारपीट

सिटी पोस्ट लाइव

जहानाबाद। जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में चार नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला को निशाना बनाया, उसे जबरन गाड़ी में बैठाया, लूटपाट की और बेरहमी से पिटाई करने के बाद बेहोशी की हालत में खेत में फेंककर फरार हो गए। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मुसी गांव की निवासी नीतू कुमारी ने इस भयावह घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर में अकेली थी, जब अचानक चार नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे। उन्होंने उसे डराते-धमकाते हुए कीमती सामान देने को कहा। जब नीतू ने विरोध किया, तो एक अपराधी ने उसके मुंह पर कपड़ा रखकर उसे बेहोश कर दिया और उसे जबरन चार पहिया वाहन में डाल लिया।

कई घंटों बाद जब नीतू को होश आया, तो उसने खुद को बौरी गांव के पास बंशी बिगहा पुल के नजदीक लहूलुहान हालत में पड़ा पाया। किसी तरह वह हिम्मत जुटाकर सड़क तक पहुंची और वहां से गुजर रहे राहगीरों से मदद मांगी। स्थानीय युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद 112 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहानाबाद सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और महिला के बयान के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाए और गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Share This Article