सिटी पोस्ट लाइव
बक्सर। होली के मद्देनजर जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्यनिषेध विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रखा है। इसी कड़ी में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से टाटा इंडिका कार में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
बुधवार को बक्सर-पटना फोरलेन पर नवानगर मोड़ के पास पुलिस टीम ने एक टाटा इंडिका कार को रोका। जांच के दौरान कार के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान कार के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब में 180ml की 528 बोतलें “आफ्टर डार्क व्हिस्की” पाई गईं, जिनकी कुल मात्रा 95.040 लीटर आंकी गई। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख रुपये है। तस्कर इस शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे। मद्यनिषेध विभाग ने स्पष्ट किया है कि होली पर्व को देखते हुए जिले में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।