बिहार बजट पर कांग्रेस का कड़ा प्रहार, शशि भूषण राय ने सरकार को घेरा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। बिहार बजट पेश होते ही राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बजट को लेकर विपक्ष खासा आक्रामक नजर आ रहा है। जिला कांग्रेस कमिटी, पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय ने सरकार पर तीखा हमला बोला और इस बजट को निरर्थक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार की जनता के लिए किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं है और इसमें राज्य के समग्र विकास के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई है।

गप्पु राय ने कहा, “इस बजट में ना तो नए उद्योगों की स्थापना का जिक्र किया गया है, ना ही रोजगार सृजन को लेकर कोई ठोस योजना रखी गई है। सरकार ने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि वह शिक्षा व्यवस्था में लगातार सामने आ रही पेपर लीक जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए क्या कदम उठाएगी।” उन्होंने इस बजट को दिशाहीन बताते हुए कहा कि यह बिहार की सबसे प्रमुख समस्याओं को हल करने में पूरी तरह असफल साबित होगा।

उन्होंने मोतिहारी जिले के विकास को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। गप्पु राय ने कहा कि “मोतिहारी में वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल को लेकर कोई ठोस घोषणा नहीं की गई, जबकि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों के रोजगार से जुड़ा एक अहम मुद्दा है।” इसके अलावा, उन्होंने मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा और कहा कि बिहार सरकार इस विषय पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि यह बजट जनता की उम्मीदों को तोड़ने वाला है और सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार से मांग की कि वह बजट में बदलाव कर जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दे, ताकि बिहार का विकास सही दिशा में हो सके।

Share This Article