सिटी पोस्ट लाइव
आरा। भोजपुर जिले के आरा शहर के देवी स्थान के पास मां आरण्य डिजिटल सेंटर (CSC) का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से अब स्थानीय लोगों को सरकारी और गैर-सरकारी सभी ऑनलाइन सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। उद्घाटन समारोह विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ के साथ संपन्न हुआ।
इस डिजिटल सेंटर के शुरू होने से देवी स्थान और आसपास के लोगों को अब वाहन बीमा, वोटर आईडी, मनी ट्रांसफर, ड्राइविंग लाइसेंस, दाखिल-खारिज, डेटा एंट्री, फोटो स्टेट, रेलवे और हवाई टिकट बुकिंग, टाइपिंग, पैन कार्ड, बिजली बिल भुगतान, रिचार्ज, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और ऑनलाइन फॉर्म भरने जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। इसके अलावा, बैंकिंग सेवाओं के तहत पैसे की निकासी भी यहीं की जा सकेगी।
डिजिटल इंडिया को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूत करने के इस प्रयास की सराहना की जा रही है। आकाश कुमार नामक एक युवा ने इस सेंटर की स्थापना कर लोगों की ऑनलाइन सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने बताया कि पहले लोगों को इन कार्यों के लिए दूर जाना पड़ता था, जिससे काफी परेशानी होती थी। इसी को देखते हुए उन्होंने इस डिजिटल सेंटर को स्थापित करने का निर्णय लिया।
स्थानीय नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद जीतू चौरसिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए प्रेरणादायक कदम है, जिससे डिजिटल सेवाएं आम लोगों की पहुंच में आ सकेंगी। उद्घाटन समारोह में संजय गुप्ता, आरक्षण पर्यवेक्षक आर.के. सिंह, अजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, राजकिशोर, यशवंत नारायण, अंकित सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद शशिकांत सक्सेना, अभिनव प्रकाश, चंदन कुमार, विशाल रामबाबू सिंह, विवेक कुमार श्रीवास्तव, अमन कुमार, अभय कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार और जय गोविंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।