इंस्पेक्टर का सिर फोड़ा,गये थे शराब और शराबियों को पकड़ने,हो गई पिटाई.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी के अगमकुआं थानाक्षेत्र के कुम्हरार मुसहरी में शराब कारोबारियों ने पुलिसवालों की जमकर पिटाई कर दी.अवैध शराब तस्करी की जांच करने पहुंचे थाने के प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर के साथ अवैध शराब कारोबारियो ने मारपीट की है. अवैध शराब कार्यबारियों ने मारपीट के दौरान दारोगा अमित कुमार का सर फोड़ दिया. घायल दारोगा को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया .प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया.

पुलिस ने इस मामले में चार अवैध शराब कारोबारियो को गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. अगमकुआं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपियों के खिलाफ कारवाई की बात खी है.लेकिन, पुलिस वालों हो लगातार हो रहे हमलों के बाद यह सवाल उठने लगा है कि जब पुलिस वाले खुद ही सुरक्षित नहीं हैं तो आमलोगों का क्या होगा?

 बिहार में पुलिस की टीम पर लगातार हमले हो रहे हैं. कभी शराब माफियाओं को पकड़ने के दौरान तो कभी जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला किया जा रहा है. हाल के दिनों में बिहार के अररिया, वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत अन्य जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां अपराधियों ने बिना किसी डर के पुलिस टीम पर हमला कर दिया. वहीं अब बिहार की राजधानी पटना से भी एक मामला सामने आया है, जहां शराब कारोबारियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को जमकर पीटा है.

Share This Article