बिहार में रजिस्ट्री के नियम में बड़ा बदलाव,नहीं पड़ेगी केवाला की जरूरत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में रजिस्ट्री के नियमों को बदलकर अब इस पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बना दिया गया है. बाकी चीजों की तरह रजिस्ट्री को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. ऐसे में अब रजिस्ट्री के लिए कचहरी के चक्कर लगाने की बजाय आप बिना किसी झंझट के जमीन की खरीद बिक्री कर सकते हैं. ऐसा करने से जमीन रजिस्ट्री में लोगों को होने वाली दिक्कतों से अब निजात मिल सकेगी.जमीन रजिस्ट्री की यह  प्रक्रिया प्रारंभिक चरण में केवल चार रजिस्ट्री कचहरी में ही शुरु की गई है.

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा 27 फरवरी से आरा, शेखपुरा, पटना के फतुहा और मोतिहारी के केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की गई है. यहां कार्यालय में जमीन की सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है. जिससे लोगों को दस्तावेजों की मैनुअल प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी और सारी प्रक्रिया पेपरलेस हो जाएगी. ऐसा भ्रष्टाचार को कम करने के उद्देश्य से किया गया है.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुसार नए वित्तीय वर्ष में पेपरलेस रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरे बिहार में एक साथ लागू कर दिया जाएगा और राज्य के सभी 137 रजिस्ट्री कचहरी में एक साथ ऑनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऐसे में संभावना है कि मार्च के समाप्ति के बाद अप्रैल से यह प्रक्रिया पूरे बिहार में एक साथ लागू हो सकती है. कातिब और स्टांप वेंडर को भी अब ऑनलाइन कर दिया जाएगा. मैन्युअल की बजाय वह भी ऑनलाइन तरीके से अपना पूरा काम करेंगे, इससे वह भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे और उनकी आजीविका भी बनी रहेगी.

Share This Article