पटना के गांधी मैदान में आज भाकपा-माले की ‘बदलो बिहार’ रैली ,होगा महाजुटान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :आज पटना लाल झंडों से पट गया है.हर तरफ लाल झंडे नजर आ रहे हैं.आज रविवार को पटना के गांधी मैदान में सीपीआइ एमएल की  रैली हो रही है. इस रैली के लिए झारखंड समेत अन्य राज्यों के नेता भी पटना पहुंचे हैं. गांधी मैदान में रविवार को सुबह 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. रैली के लिए पूरे पटना शहर को सजाया गया है. बैनर-होर्डिंग के जरिए आंदोलनकारी समूहों ने अपनी मांगें बतायी है. सोशल मीडिया पर भी कार्य्रकम के लिए कई टीम बनाए गए हैं

माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत सभी बड़े नेता इस रैली के लिए एक दिन पहले ही पटना में जुट चुके हैं. कई जिलों से माले कार्यकर्ता, मजदूर और किसान शनिवार से ही पटना पहुँचने लगे हैं.दीपांकर के अनुसार ‘बिहार बदलो’ रैली के जरिए बिहार में सत्ता परिवर्तन करने का आह्वान किया जाएगा.पीएम मोदी की भागलपुर में हुई रैली को एकतरह से भाजपा की तरफ से चुनाव की तैयारी का शंखनाद माना जा रहा है. अब वामदल ने भी बड़ी रैली का आयोजन किया है. जिसमें आंदोलनकारी संगठनों का जुटान हो रहा है.

 भाकपा माले ने कहा हे कि इस महाजुटान में भाजपा और जदयू के 20 साल के शासन से परेशान जनता का तबका शामिल होगा और बदला का बिगुल फुंकेगा.बिहार में जमीन सर्वे, बिजली का स्मार्ट मीटर जैसे समस्याओं से परेशान आम नागरिक, जातीय उत्पीड़न के शिकार दलित, उचित मजदूरी की मांग कर रही महिलाएं, छात्र और युवा आदि इस रैली का अहम हिस्सा बनेंगे. इसे माले ने ‘जनता का विधानसभा’ करार दिया है.

Share This Article