सिटी पोस्ट लाइव :गुरुवार को समस्तीपुर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने एनडीए की तुलना पांडवों से करते हुए कहा कि एनडीए पांच पांडव हैं. चट्टानी एकता के साथ सभी एनडीए को लगातार मजबूत कर रहे हैं. जीत भी पांडव की ही होगी. उत्साहित कार्यकर्ताओं के जज्बे को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत और उत्साह से बिहार में फिर से सुशासन की सरकार बनेगी और बिहार के विकास की गति और तेज होगी.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. केंद्र सरकार से मिल रही मदद से बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ चुकी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आज बिहार की प्रतिष्ठा देश में बढ़ी है तो देश की प्रतिष्ठा दुनिया में बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है.केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बड़ा दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ एनडीए का होगा और विपक्ष का खाता भी नहीं खुल पाएगा.उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है और जनता इस बार भी एनडीए को ही सत्ता में देखना चाहती है.
दिलीप जायसवाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और वे शिक्षा मंत्री रहते हुए भी धर्म को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं.उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाते हैं, वे देश और समाज के लिए बोझ हैं.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर के एनडीए कार्यकर्ताओं ने मुझे बेटी मानकर वोट दिया, उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी एक-एक वोट एनडीए को देकर बिहार में एक बार फिर से नीतीश सरकार बनाएं.