गोपाल मंडल सीने पर पिस्टल सटाकर बोले- पूरे परिवार को मार देंगे.

City Post Live

शिक्षक को खुलेआम धमकी देकर फिर विवादों में घिरे

सिटी पोस्ट लाइव : JDU  विधायक गोपाल मंडल का विवादों से चोली-दामन का रिश्ता है.इसबार उनके ऊपर  एक शिक्षक को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. भागलपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी बरारी में रहने वाले सन्हौला प्राथमिक विद्यालय फरिदमपुर के शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने विधायक गोपाल मंडल, उदयकांत सिंह, समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार के विरुद्ध बरारी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दर्ज केस में शिक्षक ने विधायक समेत अन्य आरोपितों पर हथियार का भय दिखा जबरन घर खाली कराने पहुंचने, धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करने और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है.दर्ज केस में शिक्षक ने विधायक पर थाना-पुलिस समेत वरीय अधिकारियों से उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है, जैसी बात कहते हुए मारकर फेंक देने की धमकी देने की बात कही है. बरारी थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.शिक्षक ने बरारी थाने की पुलिस को जानकारी दी कि दो बार अलग-अलग तिथियों में जबरन हथियार का भय दिखा खाली कराने आ धमकने वाले विधायक गोपाल मंडल उसके सीने में पिस्टल सटा कर बोले तुम कब मरना चाहते हो. तुम्हारा समय पूरा हो चुका है.घर खाली कर दो अन्यथा पूरे परिवार की हत्या करा देंगे. हमारे खिलाफ कोई गवाही देने वाला नहीं मिलेगा.

शिक्षक के अनुसार 22 फरवरी को विधायक समेत अन्य नामजद आरोपितों के अलावा कई अज्ञात लोग भी घर पर आ धमके और घर का सारा सामान बाहर फेंक देने की धमकी देने लगे. विरोध करने पर मारपीट की.आरोपितों ने कहा अंतिम चेतावनी दे रहे हैं, अगर घर खाली नहीं किया तो उसका अंजाम बुरा होगा. विधायक गोपाल मंडल ने दर्ज केस को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि वह शिक्षक को भला जान से मारने की क्यों धमकी देंगे. मकान हमारे साढू के बेटे के नाम लिखा हुआ है.किरायेदार को कहा कि खाली कर दो. उसने पांच दिनों का समय लिया है खाली कर देने के लिए. हमारे रिश्तेदार का मकान है. सुनील भी अपना ही आदमी है. कोई विवाद नहीं है.

Share This Article