संवेदक संघ ने ग्रामीण कार्य विभाग में किया तालाबंदी प्रदर्शन

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

आरा (भोजपुर)। भोजपुरी संवेदक संघ ने एक रोड, एक निविदा की मांग और बड़ा पैकेज समाप्त करने की मांग को लेकर भोजपुर के ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया, जबकि संचालन मृत्युंजय कुमार यादव ने संभाला। तालाबंदी के बाद संघ के सदस्यों ने धरना भी दिया और अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखा।

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 2007 की नियमावली के अंतर्गत पूरे बिहार में संवेदकों का तीन श्रेणियों में पंजीकरण किया गया था। इसी व्यवस्था के तहत 2007 से 2024 तक संवेदकों को तीनों श्रेणियों में कार्य के अवसर दिए गए। हालांकि, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी द्वारा नई नीति के अंतर्गत दो श्रेणी के संवेदकों को कार्य से बाहर कर दिया गया और बड़ा पैकेज लागू कर दिया गया। इस फैसले से जिले के साथ-साथ पूरे बिहार के संवेदकों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है, जिसका असर आगामी चुनावों में भी देखा जा सकता है।

भोजपुरी संवेदक संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि बड़ा पैकेज को तत्काल समाप्त किया जाए और पूर्व की तरह एक रोड, एक निविदा की नीति के तहत एनआईटी प्रकाशित किया जाए। इससे राज्य में विकास की रफ्तार तेज होगी और बिहार के युवाओं को बेरोजगारी और भुखमरी से राहत मिलेगी।

Share This Article