सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना के कंकड़बाग इलाके में अपराधियों और पुलिस के बीच हुई सीधी मुठभेड़ में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अपराधी पुलिस को गोली मारकर भागने की फिराक में थे, लेकिन उनकी यह साजिश नाकाम हो गई। हालांकि चार से पांच अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए देर रात से पटना के कई इलाकों में छापेमारी जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड धर्मेंद्र यादव है। उसने ही अपराधियों को इकट्ठा किया था और जमीनी विवाद को लेकर रिशु की हत्या की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस को समय रहते सूचना मिल गई, जिसके बाद अपराधियों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।
अपराधियों ने पुलिस को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन कई थानों की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया और चार अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, बाकी अपराधी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने देर रात बताया कि पुलिस ने दो अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है, जबकि चार लोगों को हिरासत में लेकर सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन पूरा होने के बाद ही पुलिस अन्य गिरफ्तारियों का खुलासा करेगी।