सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैडर के आठ आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. सभी अधिकारी 2018 बैच के अधिकारी हैं. इनमें सबसे चर्चित नाम आईपीएस लिपि सिंह का है. अमितेश कुमार, अशोक मिश्रा, किरण कुमार, गोरख जाधव, शैशव यादव, विद्यासागर, राजेश कुमार और अनंत कुमार राय को प्रोन्नति मिली है.गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार कनीय प्रशासनिक ग्रेड वेतन संरचना स्तर-12 में प्रमोशन मिला है. सभी को 78,800 से दो लाख 9200 का वेतनमान मिलेगा. प्रमोशन का यह लाभ एक जनवरी 2025 से लागू होगा.
शुक्रवार को 2016 बैच के आईपीएस अधिकारियों के प्रोन्नति के आदेश के साथ यह भी लिखा गया है कि इन पदाधिकारियों के वर्तमान पदस्थापना प्रभावित नहीं होगा. मतलब, तेज तरार IPS लिपि सिंह आगे भी शंटिंग में ही रहेगी.उन्हें कोई नई जिम्मेवारी नहीं मिलेगी.आईपीएस लिपि सिंह कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह की बेटी हैं. आरसीपी सिंह उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे.बाद में उन्होंने जदयू पार्टी से निकल कर अपनी पार्टी बना ली.
लिपि सिंह ने ही बाहुबली नेता अनंत सिंह के घर पर रेड कर AK-47 समेत कई आपतिजंका चीजें वरामद की थी.अनंत सिंह को इस मामले में 5 साल जेल में रहना पड़ा.लोक सभा चुनाव के पहले उनका सरकार के साथ समझौता हो गया.उन्होंने पैरोल पर जेल से बाहर निकलकर चुनाव प्रचार किया.फिर कुछ दिन बाद AK-47 मामले में वो बरी हो गये.अनंत सिंह ने लिपि सिंह पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया था.उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी.अनंत सिंह का सम्बन्ध जैसे ही सरकार के साथ ठीक हुआ लिपि सिंह ठिकाने लगा दी गईं. फिलहाल लिपि सिंह अप्रैल 2023 से बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) की कमांडेंट बनकर डिहरी में पदस्थापित हैं.