रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी ने गणतंत्र दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस पर क्लब प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और रोटरी क्लब परिसर में ही बोकारो जनरल अस्पताल के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम रोटरी क्लब आॅफ बोकारो स्टील सिटी के अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभा को संबोधित किया। तत्पश्चात रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 26 यूनिट रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया। रक्त केंद्र, बीजीएच के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे महादान बताया। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को रक्तदान के शारीरिक और सामाजिक लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाने में सहायक हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वस्थ पुरुष एक वर्ष में चार बार और महिलाएं तीन बार रक्तदान कर सकती हैं।

रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि यह स्वास्थ्यवर्धक है, क्योंकि शरीर 48 से 60 घंटे के भीतर खोए हुए रक्त को पुन: निर्मित कर लेता है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसे रोगों से ग्रसित मरीजों को आवश्यक रक्त उपलब्ध कराना था। साथ ही, समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और यह सुनिश्चित करना था कि रक्त की कमी के कारण किसी की भी जान न जाए। इस आयोजन को सफल बनाने में बोकारो जनरल अस्पताल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस टीम में डॉ श्रवण के अलावा डा. सुरेन्द्र कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी), काउंसलर कविता कुमार (झारखंड सरकार), उपचारिका यशोदा और रेशमी, तथा लैब तकनीशियन विवेकानंद मुखर्जी, मनीष पैट्रिक, और कौशल कुमार (अटेंडेंट) शामिल थे। इस शिविर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अनेक सदस्यों ने भाग लिया।

पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन महेश केजरीवाल, रोटेरियन अलका गुप्ता, रोटेरियन पुष्पा केजरीवाल, रक्तदान शिविर के चेयरमैन डा. राजदीप, रोटेरियन अनिल त्रेहान, रोटेरियन पूनम त्रेहान, रोटेरियन प्रदीप नारायण, रोटेरियन कुंजला नारायण, रोटेरियन मन्नू श्रीवास्तव, देवाशीष सहाना, रोटेरियन मानसी सहाना, रोटेरियन संध्या राज, रोटेरियन वनित सेठ, रोटेरियन सपना सेठ, निधि और रोटेरियन विनय सेठ, रोटेरियन साकेत, रोटेरियन विवेक कक्कड़ , बिन्नी कक्कड़, रोटेरियन डॉ जॉन, रोटेरियन मनोज अग्रवाल, ललिता अग्रवाल,रोटेरियन नीलम दास,रोटेरियन संजय जैन, सुनीता जैन रोटेरियन राखी बनर्जी, रोटेरियन प्रदीप रे, रोटेरियन चंद्रिमा रे, रोटेरियन पी ए जकरिया, रोटेरियन जतिन अग्रवाल, इत्यादि ने अपने सक्रिय सहयोग और सहभागिता से शिविर को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

इनके अलावा सिटी सेंटर राम मंडली के सदस्यों ने भी श्री कन्हैयालाल गुप्ता के नेतृत्व में इस रक्तदान शिविर में काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर को रोटेरियन अशोक केडिया द्वारा प्रायोजित किया गया और शिविर के अंत में उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यगण और रक्तदाताओं तथा बोकारो जनरल अस्पताल के सेवाकर्मियों को स्वादिष्ट लंच खिलाकर विदा किया। इस रक्तदान शिविर ने समाज के प्रति रोटरी क्लब की सेवा और संवेदनशीलता को दशार्ते हुए गणतंत्र दिवस के उत्सव को और भी सार्थक बना दिया। रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की इस पहल की सभी उपस्थित लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Share This Article