सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज एलान किया है कि वे सूचनाधिकार के तहत बिहार सरकार से यह सवाल पूछेंगे कि नीतीश कुमार का इलाज कहां-कहां कराया गया है और उनके इलाज पर अब तक कितना खर्च किया गया है।
प्रशांत किशोर ने एलान किया है कि आरटीआई दायर कर सरकार से पूछा जाएगा कि जनता के पैसे पर पिछले 3 साल में नीतीश कुमार का कहां-कहां मेडिकल इलाज कराया गया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि यह जनता को जानने का हक है। सूचना के अधिकार के अंतर्गत यह जानकारी सरकार से प्रशांत किशोर ने मांगने का एलान किया है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पर ज्यादा प्रेशर मत बनाइए। हम लोग पहले से ही कह रहे हैं कि शारीरिक मानसिक रूप से नीतीश कुमार थक गए हैं। 8-10 महीना रह गया है एक अणे मार्ग का लुत्फ़ उठाने दीजिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मानसिक तौर पर नीतीश कुमार की स्थिति ठीक नहीं है कि वे बिहार जैसे राज्य के मुखिया बने रहे।
हम लोगों ने मेडिकल जांच के लिए कहा था, लेकिन उसे छोड़ दीजिए। नीतीश कुमार कैमरे पर आकर बिना कागज देखे अपने मंत्री परिषद के लोगों का नाम और उनका विभाग बता दें। मैं अपना पूरा आंदोलन वापस लेकर नीतीश कुमार के समर्थन में फिर से खड़ा हो जाऊंगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार अपने लोगों का नाम और विभाग नहीं बता सकते हैं तो उनसे क्या अपेक्षा कर सकते हैं।
प्रशांत किशोर अनंत सिंह प्रकरण पर भी बोले। प्रशांत किशोर ने कहा कि अनंत सिंह का संबंध आज सत्तासीन लोगों से क्या है सबको पता है। मैं किसी व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।